
महराजगंज के मुख्य चौराहे मुठभेड़ में गिरफ्तार बिहार के शातिर तीन पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
नेबुआ नौरंगिया थाना में सात लोगों को कुचला था
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- महराजगंज नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर सोमवार की रात साढ़े नौ बजे पुलिस व पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ के मामले में कोतवाली पुलिस तीनों गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ नगर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर ली है। मुख्य चौराहे पर हुई पुलिस टीम पर मुठभेड़ में फायरिंग से सोमवार की रात साढ़े नौ बजे अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस टीम भी जवाबी फायरिंग की। इसी बीच गाड़ी को मोड़ भागने के चक्कर में तस्करों का पिकअप सड़क के किनारे नाला में फंस गया। इसके बाद पुलिस टीम धावा बोल तीनों तस्करों को दबोचने में कामयाब हुई। भागने के प्रयास में चोट लगने से दो पशु तस्कर घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल अस्पताल ले गई।
बिहार के पश्चिमी चम्पारण के रहने वाले हैं तीनों पशु तस्कर
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ व फायरिंग के बाद गिरफ्तार तीनों पशु तस्कर रूस्तम, लाल बहादुर व शाह आलम ग्राम डहवा थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार के रहने वाले हैं। इसमें से रूस्तम पुरन्दरपुर थाना का वांटेड है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम लगी थी। सोमवार को एसओजी को सूचना मिली कि रूस्तम अपने दो साथियों के साथ कप्तानगंज के रास्ते महराजगंज की तरफ आने वाला है। इस सूचना पर एसओजी प्रभारी महेन्द्र यादव, स्वाट टीम प्रभारी योगेश सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी उमेश यादव, शैलेन्द्र त्रिपाठी आदि परतावल की तरफ पहुंच तस्करों की गाड़ी के आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद तस्करों की गाड़ी आता देख पीछा शुरू कर दिया। शिकारपुर क्रास करने के बाद महराजगंज की तरफ तस्करों की गाड़ी देख एसओजी प्रभारी ने कोतवाली के नगर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए तस्करों की गाड़ी को आगे से रोकने के लिए कहा। इस पर नगर चौकी पुलिस दो ट्रक को मुख्य चौराहा पर खड़ा कराकर रास्ता रोकी। रास्ते में ट्रक खड़ा देख तस्करों ने गाड़ी को पीछे मोड़ भागने का प्रयास किया, लेकिन पीछे मोड़ते समय पिकअप का पिछला पहिया सड़क के किनारे नाला में फंस गया। इसके बाद पुलिस कर्मी दौड़े। यह देख तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस भी जवाबी फायरिंग शुरू करते हुए चारों तरफ से तस्करों की गाड़ी को घेर ली। भागने के चक्कर में दो तस्कर रूस्तम व लाल बहादुर चोट लगने से घायल हो गए। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर ली। दोनों घायल तस्करों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई।
नेबुआ नौरंगिया थाना में सात लोगों को कुचला था
नगर चौकी के सामने सोमवार की रात पशु तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ व जवाबी फायरिंग की जानकारी मिलते ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता, घुघली चौकी इंचार्ज नीरज राय, पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नगर चौराहा से लेकर जिला अस्पताल तक पुलिस सक्रिय हो गई। इस मामले में एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि मुठभेड़ में पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग किया। पुलिस टीम भी जवाबी फायरिंग की। तीन आरोपित पकड़े गए। इसमें से दो भागने के चक्कर में घायल हो गए। पुलिस की जांच में जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक वर्ष 2015-16 में पुलिस टीम के पीछा करने पर पशु तस्कर रूस्तम ने सात बारातियों को कुचल दिया था। जिस जगह घटना हुई वहां बना ब्रेकर रूस्तम ब्रेकर के नाम पर से मशहूर है। इसके अलावा रूस्तम ने एक बार रोकने के प्रयास में घुघली एसओ नीरज राय की गाड़ी को ठोकर मार दिया था। उस घटना में एसओजी का एक सिपाही शैलेन्द्र त्रिपाठी भी घायल हुआ था। उसके हाथ में सात टांका लगा था। एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि तीनों के खिलाफ कोतवाली में धारा 307, 504, 506, 34 आईपीसी, 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल